Scorpio
स्वभाव – वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को मित्र बनाने का शौक होता है। इनके कई मित्र होते हैं। ये लोग धार्मिक और हर कार्य को कुशलता से करने वाले होते हैं।
आद्याक्षर – तो ना नी नू ने नो या यी यू ।
उपास्य मंत्र – ॐ ऐं क्लीं सोः ।
राशिस्वामी – मंगळ ।
शुभरंग – लाल ।
शुभरत्न – पोवळे ।
राशिफल –
आत्मविश्वास से भरपूर और स्वतंत्र यही आपका स्वभाव है। आप अपने गर्व के लिए मरने से भी पीछे नहीं हटते। आपमें लोगों को प्रभावित करने की गजब की क्षमता है और सहज बोध आपको जीवन में काफी आगे जाएगा। वर्ष 2014 आपके परिवार के लिए काफी आशावान नजर आ रहा है। आनंद और खुशी हर ओर नजर आ रही हैं। इससे आपका अपने परिवार के साथ रिश्ता और मजबूत होगा। हालांकि, कुछ छोटी–मोटी परेशानियां रहेंगी, लेकिन आपको उनसे घबराने की जरूरत नहीं है। दूषित हवा और पानी से आपको सेहत संबंधी कुछ परेशानियां हो सकती हैं। लेकिन, जुलाई आते–आते आपकी ये परेशानियां भी समाप्त हो जाएंगी। आपके इस वर्ष की शुरुआत प्रेम से होगी। हालांकि जून के बाद प्रेम आपके जीवन में कई रोचक और रोमांचक मोड़ लेकर आएगा और अपने रिश्ते के प्रति आप काफी गंभीर हो जाएंगे। करियर की बात करें, तो वर्ष की पहली छमाही जरा धीमी रहेगी। लेकिन, 2014 राशिफल की दृष्टि से जून के बाद चीजें काफी सुधर जाएंगी। आपका वाणिज्यिक स्तर सामान्य बना रहेगा, हालांकि जून के बाद का समय आपके लिए अधिक लाभदायक होगा। पारिवारिक संपत्ति में आपको हिस्सा मिलेगा। जहां तक शिक्षा का सवाल है तो अपने लिए शैक्षिक संस्थान चुनते समय आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। इस मामले में आपके दोस्त भी आपको परेशानी में डाल सकते हैं। आत्मविश्वास बनाए रखें और इस वर्ष आपको काफी कामयाबी मिल सकती है।
————————–